दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अपनों की कद्र करो, वही सबसे बड़ी दौलत है : नीतू कपूर - neetu kapoor instagram

नीतू कपूर ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फोटो शेयर कर फैन्स को बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा, 'उम्मीद के साथ जियो, मेहनत करो और अपनों की कद्र करो, वही आपकी सबसे बड़ी दौलत है.'

neetu kapoor says value your loved ones as thats your biggest wealth
अपनों की कद्र करो, वही सबसे बड़ी दौलत है : नीतू कपूर

By

Published : Jun 28, 2020, 4:47 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री नीतू कपूर इंस्टाग्राम के माध्यम से बताना चाहती हैं कि अपने चाहने वालों का ख्याल रखें, वही आपके मूल धन हैं.

उन्होंने कहा, "हमारे दिमाग में एक जंग चलती रहती है, चाहे वो छोटी हो या बड़ी. आप भले ही बड़े घर में एकदम ऐशो-आराम से रहते हों, लेकिन अगर मन से खुश नहीं हैं, तो उसका कोई महत्व नहीं है, जबकि किसी के पास कुछ न होने पर भी वह खुश है . यह सब मन की स्थिति है."

अभिनेत्री ने कहा, "हम सभी को एक स्वस्थ दिमाग की जरुरत है, जिससे अपना कल बेहतर हो सके, खुल के जियो, मेहनत करो, अपने प्रियजनों को महत्व दो, वही आपके सबसे बड़े धन-संपत्ति हैं."

पढ़ें : शाहरुख ने बॉलीवुड में पूरे किए 28 साल, पोस्ट शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया

बता दें ऋषि कपूर के निधन को लगभग 2 महीने होने वाले हैं, लेकिन आज भी उनका परिवार उन्हें हर पल याद करता है. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू भी उन्हें अक्सर याद करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details