हैदराबाद :70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कपूर खानदान को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी. शो के प्रोमो का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चैनल ने शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें नीतू और कपिल शर्मा कपूर खानदान के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
वीडियो में नीतू यह कहती दिख रही हैं, 'कपूर्स का ना एक फेक ऐरोगेंस है (झूठा अंहकार), कपूर ऐरोगेंस, ऊपर से रूबाब, अंदर से लल्लू हैं.' यह सुनकर नीतू के बगल में बैठी उनकी बेटी रिद्धिमा चौंक जाती हैं तो कपिल और अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंस पड़ते हैं.
जब कपिल ने किया था नीतू को रात 10 बजे कॉल
इस एपिसोड के कई वीडियो चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसमें वीडियो में कपिल उन दिनों को याद करते दिखाई दे रहे हैं, जब शो ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को आमंत्रित किया था और अनुरोध किया कि नीतू कपूर को भी साथ लेकर आए. शो की टीम ने उन्हें कॉल किया, 'सर, नीतू जी को बुलाना है।' ऋषि सर ने इस पर कहा कि तो उन्हें कॉल करो, मुझे क्यों कॉल कर रहे हो?' कपिल ने आगे कहा, 'इसके बाद मैंने नीतू मैम को रात में 10 बजे कॉल किया और पूछा कि मैम, ऋषि जी आपके साथ नहीं हैं? तो मैम ने कहा, 'अगर मेरे पति रात 10 बजे मेरे साथ नहीं होंगे तो कहां होंगे?'