दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नीतू ने ऋषि कपूर को किया याद, लिखीं भावुक पंक्तियां - Rishi Kapoor

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के निधन को आज एक महीना हो गया, लेकिन उनकी पत्नी नीतू कपूर के लिए यह मानना मुश्किल है. नीतू ने आज अपनी और ऋषि की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, साथ ही उन्होंने कुछ पंक्तियां भी साझा कीं.

Neetu Kapoor remembers Rishi Kapoor with a whiff of Vera Lynn
नीतू ने ऋषि कपूर को किया याद, लिखीं कुछ इमोशनल पंक्तियां

By

Published : May 30, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : ऋषि कपूर का निधन हुए एक महीना हो चुका है और दिवंगत अभिनेता की पत्नी अभिनेत्री नीतू कपूर के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं है.

अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी और ऋषि की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, साथ ही उन्होंने कुछ पंक्तियां भी साझा की हैं.

नीतू ने इंस्टाग्राम पर अपनी और ऋषि के साथ अपने युवा दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ-साथ, उन्होंने वेरा लिन द्वारा लिखे क्लासिक गीत 'विश मी लक एज यू वेभ मी गुडबाय' की कुछ पंक्तियां लिखीं.

वरिष्ठ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "मुझे शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप मुझे अलविदा कह रहे हैं, लेकिन खुशी के साथ आपकी आंखों में आंसू के साथ नहीं, मेरे लिए मुस्कुराएं, ताकि मैं उसे थोड़ी देर अपने पास रख सकूं, दूर रहते हुए भी मेरे दिल में कहीं."

पढ़ें- इरफान के निधन को पूरा हुआ एक महीना, पत्नी ने तस्वीरें साझा कर लिखा इमोशनल नोट

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हो गया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details