मुंबई :दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह पर अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विभिन्न फिल्मों के दृश्यों का कोलाज है, जिनमें दोनों की पूरानी तस्वीरें भी हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अगर ऋषि कपूर आज जिंदा होते तो आज दोनों साथ में अपनी 41वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे होते.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर और अभिनेता ऋषि कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 में हुई थी.