मुंबई : एक्टर ऋषि कपूर करीब एक साल से न्यूयॉर्क में थे. उनके इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर भी वहीं थीं. अब ऋषि और नीतू लगभग एक साल के बाद वापस भारत लौट चुके हैं. ऋषि कपूर के साथ भारत वापस लौटीं नीतू ने कहा कि उनकी दिनचर्या पहले की तरह ही सामान्य हो रही है.
नीतू ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में नीतू अपने परिजनों और दोस्तों के साथ समय बिताते हुए देखा जा सकता है. शेयर की गई तस्वीर में नीतू कपूर को ऐक्टर अनिल कपूर, उनकी पत्नी सुनीता कपूर, करीना कपूर की मां बबीता कपूर और उनकी ननद रीमा जैन के साथ देखा जा सकता है.
उन्होंने इमेज के कैप्शन में लिखा, नॉर्मल्सी सेटिंग इन! गेटिंग बैक इन द ग्रूव.' न्यूयॉर्क में ऋषि के कैंसर के सफल इलाज के बाद कपूर दंपति इस महीने की शुरुआत में ही वापस भारत लौटे हैं. अपने वतन वापस लौटने के बाद ऋषि ने ट्विटर पर लिखा था, '11 महीने और 11 दिनों के बाद वापस घर में... सभी का शुक्रिया.'
बता दें कि ऋषि कपूर करीब एक साल से न्यूयॉर्क में थे. उनके इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर भी वहीं थीं. इसी बीच कई बार रणबीर और आलिया भी उनसे मिलने पहुंचते रहे. इनके अलावा कई सिलेब्रिटी जो न्यू यॉर्क गए, तो ऋषि और नीतू से मिलने पहुंचे. न्यूयॉर्क में अनुपम खेर और ऋषि कपूर अकसर एक दूसरे से मिलते.