मुंबई : अपने समय की मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर आज यानी 8 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके इस खास दिन पर हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.
Image Courtesy : Social Media उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी अपनी मां को बर्थडे विश किया है. रिद्धिमा ने भाई रणबीर और मां नीतू संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
प्यारी सी इस तस्वीर के साथ रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी आयरन लेडी. लव यू मां. इसके अलावा रिद्धिमा ने एक और पोस्ट शेयर की है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, 'मॉम बर्थडे इव डिनर. फोटो में नीतू और रिद्धिमा पोज देती हुई दिख रही हैं.'
Image Courtesy : Social Media
बता दें, रिद्धिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी फैमिली के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ऋषि कपूर के जाने के बाद से वह अपनी मां के साथ मजबूती से खड़ी हैं और उन्हें सपोर्ट कर रही हैं.
Image Courtesy : Social Media
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. इस दौरान रिद्धिमा पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकी थीं. बाद में रिद्धिमा अपनी बेटी समारा के साथ सड़क के रास्ते दिल्ली से मुंबई पहुंची थीं. वह अपने पिता की प्रेयर मीट में शामिल हुई थीं.