दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कौन है बेहतर, कपूर या कपूर सन? - tere mere honthon pe

जैसा बाप, वैसा बेटा...नीतू कपूर कर रहीं हैं अपने बेटे और पति को कम्पेयर. तो कौन हैं बेहतर आप खुद देख लीजिए.

kapoors

By

Published : Aug 15, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:27 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पति वेटरन एक्टर ऋषि कपूर और बेटे रनबीर कपूर को कम्पेयर किया है.


अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है जहां वह ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी के गाने तेरे मेरे होंठों पे के सीन और रनबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की क्लिप को कम्पेयर कर रही हैं.

वीडियो में, पिता-पुत्र की यह जोड़ी कमोबेश एक जैसे दिख रहे हैं, और अपनी अपनी फिल्मों में एक जैसा डांस कर रहे हैं.

पढ़ें- बॉलीवुड ने गाया शहीदों के नाम गीत!

वीडियो का टाइटल है, "लाइक फादर, लाइक सन"

रनबीर की को-स्टार अनुष्का शर्मा ने येलो साड़ी पहनी है जो करीब-करीब ऐसी लग रही है जो श्रीदेवी ने असली में पहना था.नीतू ने फोटो कैप्शन दिया है, "यह बहुत प्यारा है."जब से चिंटू मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं, यह प्यारा कपल साथ वक्त बिता रहा है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details