दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नीति मोहन और निहार पांड्या के घर आने को है 'नन्हा मेहमान' - नीति मोहन बेबी

नीति मोहन और निहार पांड्या जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. नीति ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए यह खुशखबरी शेयर की है.

Neeti Mohan, Nihaar Pandya expecting first child
नीति मोहन और निहार पांड्या के घर आने को है 'नन्हा मेहमान'

By

Published : Feb 16, 2021, 1:06 PM IST

मुंबई : गायिका नीति मोहन और उनके पति अभिनेता निहार पांड्या के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर नीति ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए यह खुशखबरी शेयर की है. इन फोटो में निहार अपनी पत्नी नीति के बेबी बंप को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. नीति ने कैप्शन में लिखा, '1 प्लस 1 इज इक्व ल टू 3, होने वाली मम्मी और होने वाले डैडी के लिए यह घोषणा करने के लिए दूसरी वर्षगांठ से बेहतर और कौन सा दिन हो सकता है.'

निहार ने भी यही तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, '1 प्लस 1 इज इक्व ल टू 3, होने वाली मम्मी और होने वाले डैडी के लिए यह घोषणा करने के लिए दूसरी वर्षगांठ से बेहतर और कौनसा दिन हो सकता है हैप्पी एनिवर्सरी माय लव.'

पढ़ें : शादी के बंध में बंध गईं दिया मिर्जा, देखें खूबसूरत फोटो

बता दें कि निहार और नीति ने फरवरी 2019 में शादी की थी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details