हैदराबाद : बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग देने वाली नीति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी कर ली है. 15 फरवरी को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुई इस शादी में कई सेलेब्स पहुंचे. इसी कड़ी में अब सिंगर ने शादी की तस्वीर को फैंस के लिए पोस्ट किया.
सिंगर नीति मोहन ने पति निहार पांड्या संग शेयर की शादी की पहली तस्वीर - निहार पांड्या
नीति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी कर ली है. 15 फरवरी को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुई इस शादी में कई सेलेब्स पहुंचे. इसी कड़ी में अब सिंगर ने शादी की तस्वीर को फैंस के लिए पोस्ट किया.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से, हम काफी खुश हैं. पिताजी का स्वास्थ्य हर दिन बेहतर हो रहा है. मोहन और पांड्या परिवार आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए मैं आपको थैंक्यू बोलती हूं.'
शादी की तस्वीरों से पहले 14 फरवरी को मेहंदी, संगीत और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई थीं. शेयर की गई तस्वीरों में दोनों बेहद खुबसूरत लग रहें हैं.
बता दें कि निहार पंड्या ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. वह प्रोफेशनल मॉडल हैं.