मुंबई : थिएटर, फिल्म, टेलीविजन और ओटीटी में संतुलन बनाकर चलने वाली दिग्गज अभिनेत्री नीना कुलकर्णी को लगता है कि यह काफी अच्छी बात है कि क्षेत्रीय सिनेमा की पहुंच अब दर्शकों की बड़ी संख्या तक है.
उनका मानना है कि क्षेत्रीय सिनेमा खास कर मराठी सिनेमा हमेशा अपने कंटेंट के लिए जाना जाता है.
नीना ने आईएएनएस से कहा, "मराठी फिल्में, कहानी और स्टोरीटेलिंग में प्रयोग से हमेशा आगे रहती हैं. हालिया सालों में फिल्मों में और बजट में वृद्धि हुई है. मराठी थियेटर हमेशा से बहुत समृद्ध रहा है, ऐसे में वहां कंटेंट की कभी कमी नहीं रही थी. अब बात सिर्फ इतनी सी है कि लोग अब नोटिस करने लगे हैं, जो पहले नहीं करते थे. मैं कई दशकों से मराठी थिएटर और फिल्में कर रही हूं. हमारे लिए तब थिएटर के बाद अगला कदम फिल्मों की ओर थान कि टीवी की ओर. अब, हम वेब सीरीज में भी दिलचस्प कहानियां एक्सप्लोर कर रहे हैं."