मुंबई : 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता को लगता है कि वह अभी फेमस नहीं हुई हैं.
अभिनेत्री के इस बात को उनका नया इंस्टाग्राम पोस्ट साबित करता है.
नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर खड़ी नजर आ रही हैं.
तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'जब तीन बार आईडी देखा जाता है तो समझ में आ जाता है कि बेबी अभी तुम फेमस और सक्सेसफुल नहीं हुई हो.'
नीना की इस तस्वीर को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में लोगों ने खूब सारे कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, मैम आमतौर पर पासपोर्ट और आईडी कार्ड में इंसान की फोटो जवानी की होती है. आपके केस में मामला थोड़ा उल्टा हो जाता है. यही वजह है कि वो लोग बार-बार चेकिंग करते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैम यह हमारी जिम्मेदारियों में से एक है.
पढ़ें : जब नीना गुप्ता को एयरलाइन स्टाफ मेंबर ने पहचानने से किया इनकार
अभिनेत्री अक्सर ही अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री ने एक थ्रोबैक फोटो साझा की थी. जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
नीना पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं. उन्होंने सही मायने में यह साबित किया है कि उम्र बस एक नंबर होती है. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के पहले उन्होंने 'पंगा' और 'बधाई हो' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है.