दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नीना गुप्ता ने बताई 'सूर्यवंशी' से बाहर किए जाने की वजह - नीना गुप्ता

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' से क्यों हटा दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह रोहित शेट्टी से बातचीत करना चाहती हैं.

Neena gupta, akshay kumar film sooryavanshi, नीना गुप्ता, नीना गुप्ता ने बताई 'सूर्यवंशी' से बाहर किए जाने की वजह
Courtesy : Social Media

By

Published : Apr 12, 2020, 4:20 PM IST

मुंबई : लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' चर्चा में चल रही है. इसे लेकर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के एक किरदार के लिए उन्हें साइन किया गया था लेकिन फिर उन्हें तीन दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर होना पड़ा.

वहीं ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर नीना ने खुलकर बातें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह रोहित शेट्टी से भी बातचीत करना चाहती हैं.

दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नीना गुप्ता को फिल्म में अक्षय की मां का रोल निभाने के लिए चुना गया था. इस पर काम भी शुरू हो गया था लेकिन फिर एक दिन उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

एक इंटरव्यू में नीना ने बताया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और वह इसे लेकर क्या महसूस करती हैं.

Courtesy : Social Media

नीना ने बताया कि इस बारे में उनकी रोहित शेट्टी से कोई बात नहीं हुई थी. फिल्म से हटाए जाने की जानकारी उन्हें प्रोडक्शन एसिस्टेंट ने दी थी. उनका कहना है कि अच्छा हुआ कि फिल्म की शूटिंग से पहले ही ऐसा फैसला ले लिया गया. नीना गुप्ता का मानना है कि 'ऐसा होता है कि फिल्म में कुछ किरदारों की कोई अहमियत नहीं होती'.

नीना ने यह भी कहा कि 'अगली बार जब वह कोई फिल्म बना रहे होंगे तो मैं उनके पास जाऊंगी और उनसे रोल मांगूंगी'. नीना गुप्ता की यही बेबाकी उन्हें इस इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक बनाती है.

बता दें कि इन दिनों नीना भी बाकी सभी की तरह लॉकडाउन फॉलो कर रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details