मुंबई : बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर एक बार फिर से हिंदी सिनेमा में अपने नए आइडल अंदाज से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रहे हैं. दोनों स्टार्स की 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की घोषणा की जा चुकी है. वहीं अब फिल्म में नए किरदार के नाम भी जुड़ गए हैं.
दरअसल, फिल्म में आयुष्मान-भूमि के साथ अब गजराज राव और नीना गुप्ता का भी नाम जुड़ चुका है. इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' में ये तीनों स्टार्स एक साथ नज़र आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब घूम मचाई थी.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गजराज राव और नीना गुप्ता के फिल्म में शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "नीना गुप्ता और गजराज राव जिन्होंने फिल्म 'बधाई हो' से सबका दिल जीता था. वह अब आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के कलाकारों में शामिल हो गए हैं. हितेश केवले द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय द्वारा निर्मित, फिल्म वेलेंटाइन डे 2020 में रिलीज होगी."
बताते चलें कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' समलैंगिकता के मुद्दे पर आधारित है. एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा था कि फिल्म की कहानी काफी शानदार है. समलैंगिकता के विषय पर उन्होंने इससे बेहतर कहानी अभी तक नहीं सुनी है.