दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

NCW चीफ से मिलीं पायल घोष, कहा- 'उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया है' - Anurag Kashyap

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने आज यानी 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पायल ने कहा कि उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया है.

NCW chief assured me help, Payal Ghosh on case against Anurag Kashyap
राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचीं पायल घोष, कहा- 'उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया'

By

Published : Oct 6, 2020, 6:02 PM IST

मुंबई : फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष आज राष्ट्रीय महिला आयोग के दिल्ली ऑफिस पहुंचीं.

वहां उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की. अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने रेखा मैडम के साथ चर्चा की कि जांच कैसे तेज हो सकती है. उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया है.'

राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचीं पायल घोष, कहा- 'उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया'

बता दें कि हाल ही में अनुराग को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी.

अनुराग ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. अनुराग की वकील प्रियंका ने भी स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि, अनुराग ने अपने दस्तावेज पुलिस को दिखाए हैं जो बताते हैं कि जिस वक्त की पायल बात कर रही हैं उस वक्त अनुराग अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका गए हुए थे.

वहीं इसके अलावा, अभिनेत्री ने महाराष्ट्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग भी की है. उनका कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है. महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात करने से पहले उन्होंने 29 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और उनसे खुद को सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी.

पढ़ें : अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, ट्वीट कर जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details