दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रूज ड्रग्स केस : NCP नेता नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े विदेश में सेलेब्रिटीज से वसूली करने गए थे! - Cruise Drugs case

नवाब मलिक ने खुलेतौर पर समीर वानखेड़े पर बड़े आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने कहा, 'हमें बताएं आपके पिता कौन हैं, जो आप पर दवाब बना रहे हैं? नवाब मलिक किसी से भी डरने वाले नहीं हैं, चाहे मुझपर कितना ही दवाब बना लें, मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं.'

क्रूज ड्रग्स केस
क्रूज ड्रग्स केस

By

Published : Oct 21, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:57 PM IST

हैदराबाद : क्रूज ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर शुरुआती दौर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर लगातार हमला बोल रहे एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. नवाब मलिक ने कहा है कि जल्द ही इस फर्जी मामले की हकीकत सबके सामने होगी और एक साल के अंदर समीर वानखेड़े अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे.

'आप किसके दवाब मे हैं हमें बताएं'

नवाब मलिक ने खुलेतौर पर समीर वानखेड़े पर बड़े आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने कहा, 'हमें बताएं आपके पिता कौन हैं, जो आप पर दवाब बना रहे हैं? नवाब मलिक किसी से भी डरने वाले नहीं हैं, चाहे मुझपर कितना ही दवाब बना लें, मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं.'

'एक साल में नौकरी से हाथ धो बैठेंगे आप'

नवाब मलिक ने आगे कहा, 'वानखेड़े उनके हाथों की कठपुतली हैं, उन्होंने लोगों के खिलाफ एक फर्जी मामला तैयार किया है, मैं वानखेड़े को चुनौती देता हूं कि वह एक साल के अंदर अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे, आप जेल में हमारे पास आएंगे, देशवासी तुम्हें सलाखों के पीछे देखे बिना चुप नहीं बैठेंगे, क्योंकि हमारे पास इस फर्जी मामले के कई सबूत हैं.'

'मालदीव ट्रिप के बारे में बताएं'

इतना ही नहीं, नवाब मलिक ने वानखेडे़ पर मालदीव ट्रिप को लेकर निशाना साधते हुए कहा, 'कोविड के दौरान, पूरी फिल्म इडंस्ट्री मालदीव में थी..अधिकारी और उनका परिवार भी मालदीव में छुट्टियां मना रहा था, समीर वानखेड़े को अपनी इस ट्रिप के बारे में स्पष्ट करना होगा, हमें पूरा यकीन है कि मालदीव और दुबई में जमकर उगाही की गई है, हम जल्द ही वो तस्वीरें भी पेश करेंगे.'

'रिया चक्रवर्ती को भी फंसाया था'

नवाब मलिक ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस का हवाला देते हुए कहा, 'एनसीबी ने एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी और सीबीआई मामले की जांच में जुट गई, हालांकि यह मामला सुलझ नहीं सका, लेकिन एनसीबी का हस्तक्षेप फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गया, रिया चक्रवर्ती को भी इसी तरह निशाना बनाया गया था.'

बता दें, एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी है. हालांकि इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है, लेकिन इससे पहले आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान को बड़ा झटका दिया है.

ये भी पढ़ें : क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 30 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details