मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी पेश हो चुकी हैं.
थोड़ी देर में सारा अली खान भी वहां पहुंच सकती हैं.
वहीं एनसीबी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. एनसीबी की टीम अब तक रिया समेत करीब दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
एनसीबी के सामने पेश हुईं श्रद्धा कपूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी आज सुशांत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश हुईं हैं.
दीपिका को एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ किए शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास बुलाया गया था. वह समय पर एजेंसी के सामने हाजिर हुईं. दीपिका के बाद उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. करिश्मा से आज दीपिका के सामने बैठाकर सवाल किए जा सकते हैं.
दरअसल एनसीबी ने कई दिग्गज फिल्मी सितारों को पूछताछ के लिए समन भेजा था. शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने ड्रग्स कनेक्शन में रकुल प्रीत, दीपिका और क्वॉन टैलेंट एजेंसी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की थी.
बता दें कि, दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी. जिसमें दोनों के बीच हैश को लेकर बात हो रही थी. शुक्रवार को पूछताछ में करिश्मा ने ड्रग्स के किसी मामले में शामिल होने से इनकार किया. बाद में एनसीबी ने दीपिका के साथ उनके चैट दिखाए तो उन्होंने दीपिका के लिए ड्रग्स खरीदने की बात स्वीकार कर ली.