दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रूज ड्रग केस : NCB ने छापे के बाद फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को भेजा समन - क्रूज शिप केस

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने एक्टिव मोड में हैं और लगातार छापेमारी कर रही है. हाल ही में एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सात आरोपी सलाखों के पीछे हैं. अब इसी मामले में एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा में मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के निवास और कार्यालय पर छापा मारा है.

क्रूज शिप केस
क्रूज शिप केस

By

Published : Oct 9, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:17 AM IST

हैदराबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने एक्टिव मोड में हैं और लगातार छापेमारी कर रही है. हाल ही में एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सात आरोपी सलाखों के पीछे हैं. अब इसी मामले में एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा में मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के निवास और कार्यालय पर छापा मारा है. इस मामले में एनसीबी ने अब इम्तियाज खत्री को समन जारी किया है. एनसीबी ने इम्तियाज को शनिवार को मुंबई में कोर्ट में पेश होने को कहा है.

कौन हैं इम्तियाज खत्री ?

इम्तियाज खत्री

इम्तियाज खत्री पेश से एक बिल्डर हैं और वह आईएनके इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी के मालिक भी हैं. खत्री ने साल 2017 में वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट नामक एक कंपनी बनाई थी, जो नए कलाकारों को बॉलीवुड में मौका देती है. इसके अलावा खत्री की एक क्रिकेट टीम भी है और साथ ही वह बॉलीवुड में पैसा भी लगाते हैं. बता दें, खत्री का नाम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी सामने आया था.

इम्तियाज खत्री का बॉलीवुड कनेक्शन

इम्तियाज खत्री का बॉलीवुड कनेक्शन

इम्तियाज खत्री बॉलीवुड में बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स से जुड़े हैं. उन्हें शाहरुख खान, आर्यन खान और करण जौहर समेत कई स्टार्स के साथ तस्वीरों में देखा गया है. खत्री बॉलीवुड में बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्मों में पैसा लगाते आए हैं.

सुष्मिता सेन से रहा अफेयर ?

इम्तियाज खत्री और सुष्मिता सेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज खत्री बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर चुके हैं. दोनों को गोवा में एक फैशन शो में रैंप पर एक साथ वॉक करते हुए देखा गया था, लेकिन इम्तियाज खत्री और सुष्मिता सेन ने कभी भी इस रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला और दोनों एक दूजे को दोस्त बतात रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत केस में लगा था ये आरोप

बता दें, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी इम्तियाज खत्री का नाम सामने आया था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन पर चली पड़ताल में इम्तियाज खत्री पर रिया और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें : 'बेकसूर' आर्यन खान को क्यों नहीं मिली जमानत, अब क्या है आखिरी ऑप्शन, जानें

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details