हैदराबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इन दिनों अधिक सक्रिय है और अभिनेताओं के घर लगातार छापे मार रही है. अब एनसीबी की टीम ने अभिनेता और मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर पर शनिवार को छापा मारा है. एनसीबी की टीम एक्टर के घर छानबीन करने में जुटी हुई है. अब खबर है कि शनिवार की शाम छानबीन करने के बाद एनसीबी की टीम एक्टर को अपने साथ कार्यालय लेकर गई है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने कहा है कि वह रात को एक्टर से पूछताछ करेंगे.
अरमान कोहली का विवादों से पुराना नाता रहा है. अरमान को आबकारी विभाग ने साल 2018 में 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में धरा था. बता दें, कानूनी नियम के मुताबिक 12 बोतल रखने की इजाजत है, लेकिन अरमान के पास से बरामद हुईं 41 बोतलों ने उनकी मुश्किलें बढ़ी दी थी. इन 41 बोतलों में विदेशी ब्रांड भी शामिल थे.
बात करें एक्टर के फिल्मी करियर की तो वह ज्यादा खास नहीं रहा है. अरमान के पिता मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली हैं. बावजूद इसके वह ज्यादा कमाल नहीं कर सके. अरमान अधिकतर फिल्मों में साइड रोल में ही दिखे. इसी के साथ वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने के चलते गिरफ्तार भी हुए थे.
वहीं, अरमान ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 7' (2013) में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था. इस दौरान वह एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा संग चर्चा में आए थे. अरमान और तनीषा ने बिग बॉस से खूब सुर्खियां बंटोरी थीं.