दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एनसीबी ने नाडियाडवाला को जारी किया समन, पत्नी को मेडिकल जांच ले जाया गया - फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा. इसके अलावा एनसीबी ने नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिऱफ्तार कर लिया गया. नाडियाडवाला की पत्नी को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. इसके अलावा एनसीबी ने इस मामले में नाडियाडवाला को भी समन जारी किया किया है.

फिरोज नाडियाडवाला
फिरोज नाडियाडवाला

By

Published : Nov 9, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:21 PM IST

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की. एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी. एनसीबी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर और ठाणे में चलाए गए ऑपरेशन में तीन अन्य ड्रग पेडलर्स के अलावा नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है. नाडियाडवाला की पत्नी को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. इसके अलावा एनसीबी ने इस मामले में नाडियाडवाला को भी समन जारी किया किया है.

इनके पास से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है.

एक अन्य आरोपी वाहिद ए. कादिर शेख उर्फ सुल्तान के पास से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिऱफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं सारा अली खान, ड्रग्स मामले में करेंगी सवालों का सामना

नाडियाडवाला कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ फिल्म निमार्ताओं का एक प्रमुख परिवार है और पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड के कई सितारों को पर्दे पर उतारा है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details