मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की. एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी. एनसीबी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर और ठाणे में चलाए गए ऑपरेशन में तीन अन्य ड्रग पेडलर्स के अलावा नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है. नाडियाडवाला की पत्नी को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. इसके अलावा एनसीबी ने इस मामले में नाडियाडवाला को भी समन जारी किया किया है.
इनके पास से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है.
एक अन्य आरोपी वाहिद ए. कादिर शेख उर्फ सुल्तान के पास से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया.