दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ, मोबाइल जब्त - NCB arrested 8 people in Cruise drugs party

एनसीबी ने शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मार कई लोगों को हिरासत में लिया है. एनसीबी की टीम क्रूज पर यात्री बनकर ताक लगाए बैठी थी. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मामले में एनसीबी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

ड्रग्स पार्टी मामला
ड्रग्स पार्टी मामला

By

Published : Oct 3, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 12:48 PM IST

हैदराबाद :एनसीबी ने शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मार कई लोगों को हिरासत में लिया है. एनसीबी की टीम क्रूज पर यात्री बनकर ताक लगाए बैठी थी. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मामले में एनसीबी ने आठ लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

एनसीबी ने मामले में बयान जारी कर बताया है कि बीती 2 अक्टूबर को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर टीम ने छापा मारा और शिप पर मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. तलाशी में एनीसीबी को भारी मात्रा में ड्रग्स हाथ लगी है, जिसमें कोकिन, एमडी, एमडीएमए, और चरस शामिल है. एनसीबी में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत इन 8 लोगों से हो रही पूछताछ

ट्वीट

1. मुनमुन धमेचा 2. नुपुर सारिका 3. इस्मित सिंह 4. मोहक जायसवाल 5. विक्रांत छोकर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज मर्चेंट .

इसके अलावा क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में छह पार्टी ऑर्गेनाइजरों को भी समन जारी किया गया है. इन सभी ऑर्गेनाइजरों को आज ही पूछताछ के लिए हाजिर होना है. इसमें फैशन टीवी इंडिया के एमडी काशिफ खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ड्रग्स पार्टी मामला

क्रूज के सीईओ का बयान

वहीं, कॉर्डेलिया क्रूज के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम ने इस पूरे मामले में बताया है कि एनसीबी ने छापेमारी की, जिसमें कुछ यात्रियों के सामान में से ड्रग्स बरामद हुई है और उन सभी संदिग्ध यात्रियों को शिप से उतार दिया गया है. सीईओ ने इसकी वजह से हुई देरी के लिए माफी भी मांगी है.

तीन दिन चलनी थी हाईप्रोफाइल पार्टी

कॉर्डियाला शिप मुंबई से गोवा के लिए जा रहा था. शिप शनिवार दोपहर (2 अक्टूबर) को रवाना हुआ था. क्रूज पर तीन दिन लगातार पार्टी होनी थी और जहाज 4 अक्टूबर को वापस लौटना था.

इस शिप पर तकरीबन 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे. इस क्रूज की यात्री क्षमता 2000 तक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी कानूनी कार्रवाई से पहले ड्रग्स सेवन का पता लगाने के लिए इन सभी का मेडिकल टेस्ट कराएगी.

इन कंपनियों ने की थी पार्टी ऑर्गेनाइज

बीच समंदर होने वाली इस पार्टी में शामिल होने की फीस 60 हजार से 5 लाख रुपये थी. इस पार्टी को दिल्ली की Namascray Experience और फैशन टीवी इंडिया ने ऑर्गेनाइज किया था.

कितनी बरामद हुई ड्रग्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एनसीबी को भारी मात्रा में ड्रग्स हाथ लगी है, जिसमें 20 ग्राम कोकिन, 30 ग्राम चरस, 10 ग्राम एमडी समेत एमडीएमए ड्रग्स की गोलियां शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला : ट्विटर पर ट्रेंड हुए शाहरुख के बेटे आर्यन खान, प्री-ड्रग्स पार्टी की फोटोज वायरल

Last Updated : Oct 3, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details