दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड में ड्रग : सारा, रकुल और सिमोन को समन भेज सकती है एनसीबी - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद एनसीबी जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. एनसीबी अधिकारियों ने खुद इस बात की पुष्टी की.

बॉलीवुड में ड्रग : सारा, रकुल और सिमोन को समन भेज सकती है एनसीबी
बॉलीवुड में ड्रग : सारा, रकुल और सिमोन को समन भेज सकती है एनसीबी

By

Published : Sep 15, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:03 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम भी सामने आए हैं.

एनसीबी के उप निदेशक के.पी.एस. मल्होत्रा ने इन नामों की पुष्टि की. इसके साथ ही मल्होत्रा ने बताया कि जल्द ही एनसीबी सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.

25 साल की सारा बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं और उन्होंने 2018 में हिंदी ब्लॉकबस्टर 'केदारनाथ' में सुशांत के साथ अभिनय किया था.

एनसीबी द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनका भाई शौविक और कई ड्रग पैडलर, नार्को-डीलर और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं.

रिया, शौविक और अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं कुछ ड्रग पैडलर्स को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details