दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ड्रग्स केस में कोर्ट ने एजाज खान को तीन अप्रैल तक रिमांड पर भेजा - Raids in Andheri and Lokhandwala areas

अभिनेता एजाज खान को कोर्ट ने तीन अप्रैल तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिमांड में भेज दिया है. उन्हें एनसीबी ने ड्रग्स केस में एजाज खान को गिरफ्तार किया था.

एजाज खान गिरफ्तार
एजाज खान गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 4:38 PM IST

मुंबई :अभिनेता एजाज खान को कोर्ट ने तीन अप्रैल तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता एवं टेलीविजन कार्यक्रम 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को मादक पदार्थ मामले (Drug Case) में गिरफ्तार किया था.

अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज खान का नाम सामने आया था.

पढ़ें- कर्नाटक सीडी कांड : कल की सुनवाई के लिए जारी किया गया नोटिस

उन्होंने बताया कि जांच टीम ने इस सिलसिले में अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में भी छापेमारी की. उन्हेांने बताया कि एजाज खान को एनसीबी कार्यालय पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि एजाज खान का बयान एनसीबी अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जा चुका है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेता एजाज खान को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर गए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि ड्रग मामले में आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद अभिनेता एजाज खान को गिरफ़्तार किया गया है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details