हैदराबाद :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद से सक्रिय है. अब एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. एनसीबी को आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के पास से ड्रग्स बरामद हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के पास से चरस भी बरामद की गई है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े ड्रग पेडलर्स और अवैध पदार्थों के सेवन और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ एक ऑपरेशन चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के खिलाफ यह तीसरा मामला है. इससे पहले आगिसिल्स डेमेट्रियड्स का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी सामने आया था.
अर्जुन रामपाल के घर भी पड़ा था छापा
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर भी छापा मारा था. छापेमारी के दौरान एनसीबी को एक्टर के घर से कुछ दवाईयां मिली थी. इसके बिना पर एनसीबी ने एक्टर के खिलाफ एक चार्जशीट बनाई थी, जिसके बाद से एक्टर संदेह के घेरे में हैं.