हैदराबाद : Happy Raksha Bandhan : देशभर में 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार के अपने अलग मायने हैं. यह दिन भाई-बहन के प्यार का दिन है. बॉलीवुड में भी समय-समय पर रक्षा बंधन पर कई फिल्में देखी गई हैं. हिंदी सिनेमा में भाई-बहन के प्यार को भी बखूबी दिखाया जाता रहा है. ऐसे में रक्षा बंधन के मौके पर बात करेंगे हम उस एक्ट्रेस की जिसने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा बार एक्टर की बहन का किरदार निभाया है.
दरअसल, बात कर रहे हैं दिवगंत अभिनेत्री नजीमा की. 1948 में नासिक में पैदा हुईं नजीमा ने महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था.
उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने फिल्मों में एक्टर की बहन के सबसे ज्यादा बार किरदार किए थे, इसलिए उन्हें 'रेजिडेंट सिस्टर ऑफ बॉलीवुड' कहा जाता है.
नजीमा ने महज 22 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में ऐसी छाप बना ली थी कि उस वक्त की लीड अभिनेत्रियों को सिर पर डूबते करियर का खतरा मंडराने लगा था.