रोम फिल्म फेस्ट में होगी नवाजुद्दीन की 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग - Rome Film Fest Nawazuddin film
'रोम रोम में' में एक बहुभाषी फिल्म है, जो हिंदी, अंग्रेजी और इटालियन भाषा में बनाई गई है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी निर्देशन में कदम रख रही हैं.
![रोम फिल्म फेस्ट में होगी नवाजुद्दीन की 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4710753-837-4710753-1570711324350.jpg)
Nawazuddin's Roam Rome Mein
मुंबई: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ख्याति प्राप्त करने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग रोम फिल्म फेस्ट में की जाएगी.
अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी राहें रोम की ओर जा रही हैं. हमारा आखिरी पड़ाव वहां है जहां से यह सब शुरू हुआ रोम फिल्म फेस्टिवल..15 अक्टूबर.. हम आ रहे हैं 'रोम रोम में' के साथ."