मुंबईः आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का लीगल नोटिस भेज दिया है, यह तो पहले ही जगजाहिर है. अब उनकी शादी को लेकर हुए हालिया खुलासे में पता चला कि कपल करीब 4-5 साल से अलग ही रह रहे थे.
नवाज की पत्नी आलिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम करीब 4-5 साल से अलग रह रहे हैं. नवाज कभी भी अपने बच्चों और मेरे साथ समय नहीं बिताते और इस अशिष्ट व्यवहार ने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था. नवाजुद्दीन ने कभी भी मुझ पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन उनका चिल्लाना और तर्क असहनीय हो गए थे.'
आलिया ने बताया कि उनकी शादी में शुरूआत से ही परेशानियां थी जिसमें एक कारण अभिनेता के भाई फिल्म निर्माता शम्स सिद्दीकी भी थे. साथ ही उन्होंने नवाज के परिवार पर संगीन इल्जाम भी लगाए.