मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक लेने और रखरखाव की रकम के लिए लीगल नोटिस भेजा जिस पर अभिनेता ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. आलिया के वकील के मुताबिक यह नोटिस 7 मई को ईमेल और वाट्सऐप के जरिए भेजा गया था.
अभिनेता की पत्नी ने उनसे करीब एक दशक पहले शादी की थी और बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनके रिश्ते में खटपट शुरू हुई. उन्होंने नवाज के भाई फिल्म निर्माता शम्स नवाब सिद्दीकी का भी जिक्र किया और कहा कि वह भी 'परेशानी की वजह' थे.
एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया, 'बहुत सी बाते हैं जो मैं अभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं लाना चाहती, लेकिन हमारी परेशानी एक दशक पहले ही शादी के कुछ समय बाद शुरू हुई थी. दो महीने के लॉकडाउन ने मुझे सोचने-समझने का समय दिया. शादी में स्वाभिमान बहुत जरूरी है. वो मेरी खत्म हो चुकी थी, मेरे पास नहीं थी. मुझे अहसास कराया जाता कि मैं कुछ नहीं हूं, मैं हमेशा अकेला महसूस करती. उनके भाई शम्स भी एक परेशानी थे. मैंने अपना असली नाम, अंजली अपना लिया है. मैं नहीं चाहती कि मुझे कोई ऐसे याद रखे कि अपने फायदे के लिए मैं किसी की पहचान का इस्तेमाल कर रही हूं.'