मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. लगातार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन्हें व्हाट्स एप और ईमेल के जरिए तलाक़ का लीगल नोटिस भेज कर सभी को चौंका दिया. आलिया ने कई मीडिया हाउसेज़ को दिए इंटरव्यूज़ में नवाज़ और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. जवाब न मिलने की सूरत में पत्नी आलिया ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
आलिया ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
आलिया ने लिखा है, 'मैं आलिया सिद्दीकी हूं. मुझे मजबूरन ट्विटर पर आकर सच सामने रखना पड़ रहा है ताकि मेरे बारे में कोई गलतफहमी न बनाई जाए. आइए सच को ताकत के प्रयोग के जरिये खामोश नहीं होने देते. सच को न तो खरीदा जा सकता है और न ही बदला जा सकता है.'
आलिया सिद्दीकी ने आगे लिखा, 'सबसे पहले मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैं किसी भी पुरुष के साथ किसी तरह की रिलेशनशिप में नहीं हूं. इस तरह का दावा करने वाली कोई भी मीडिया रिपोर्ट एकदम गलत है. इससे ऐसा लगता है कि मीडिया का एक वर्ग मेरी फोटो के साथ कुछ बेवकूफाना दावे करके लोगों का ध्यान बंटाना चाहता है.
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अब अपने लिए खड़ा होना और बोलना सीख रही हूं, मैं अपने बच्चों की खातिर मजबूत हो रही हूं. मै अभी तक कुछ भी गलत नहीं किया है और इसलिए परेशान भी नहीं हूं. मैं इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगी कि कोई भी मेरे कैरेक्टर या रेपुटेशन पर उंगली उठाए. पैसा सच को खरीद नहीं सकता.'
Read More: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी देंगी अभिनेता को तलाक, वाट्सऐप पर भेजा नोटिस
मालूम हो कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं.10 सालों के बाद अब आलिया ने पूरी तरह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग होने का फैसला किया है. आलिया का दावा है की नवाज उनके और उनके बच्चों का ख्याल नहीं रखते, उनके रिश्ता अच्छे नहीं हैं, इसीलिए वह रिश्ते को खींचने की बजाय अब खत्म करने पर मजबूर हो गई हैं.