मुंबई :नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'सेक्रैड गेम्स' वेब सिरीज की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी फिर दिखेंगी. मालूम हो कि नवाजुद्दीन अपनी अपकमिंग फिल्म 'संगीन' की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू करनेवाले हैं.
जयदीप चोपड़ा द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग लंदन और मुंबई में की जाएगी, और जनवरी 2021 में शूटिंग शुरू होने वाली है. अगले साल बड़े पर्दे पर इसके रिलीज होने की उम्मीद है.
नवाजुद्दीन ने कहा," 'संगीन' एक अनूठी फिल्म है और मैं यह किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं. मैं 'सेक्रैड गेम्स' के बाद एक बार फिर एल्नाज नोरौजी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. पटकथा एक प्रयोगात्मक है और मुझे यकीन है कि जयदीप चोपड़ा इसके साथ पूर्ण न्याय करेंगे और साथ में हम कुछ नया खोज पाएंगे. "
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए एल्नाज ने कहा, " 'संगीन' एक अविश्वसनीय पटकथा है . मैंने हमेशा एक एक्टर के रूप में यह किरदार करने का सपना देखा है. मैं जयदीप सर के साथ इस जटिल किरदार को जीवन में लाने के लिए उत्सुक हूं."