मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सीरियस मैन' 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेफार्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
फिल्म की रिलीज से पहले सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
ट्रेलर दिलचस्प है और एक बार फिर नवाज़ की बेहतरीन अदाकरी का नमूना देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे समाज में विभिन्न वर्गों के बीच आर्थिक खाई सपनों को बड़ा करती जाती है.
एक मध्यमवर्गीय पिता अपनी स्थिति से समझौता कर चुका है, मगर अगली पीढ़ी को अपने से आगे देखना चाहता है. जैसा कि नवाज़ का ट्रेलर में एक डायलॉग भी है, उनके पिता पहली जनरेशन के थे, जो कभी स्कूल नहीं गए, वह दूसरी जनरेशन का है. स्कूल गया भी और पढ़ा भी. उसका बेटा तीसरी जनरेशन का है, जो यह बताएगा कि कॉन्डम पर डॉट क्यों होते हैं.