ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हीरोपंती-2' से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक, विलेन के रोल में बने 'लैला' - laila Nawazuddin siddiqui

नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्ट लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'नफरत का बुनूंगा वो जाल, जो लैला से टकराएगा उसका कर दूंगा बुरा हाल'. बता दें, टाइगर और नवाजुद्दीन को इससे पहले फिल्म 'मुन्ना माइकल' में देखा गया था.

Nawazuddin siddiqui
नवाजु्द्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 3:13 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म'हीरोपंती 2' में विलेन का किरदार करने रहे वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. नवाज के किरदार का नाम लैला है. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फिल्म में अपने फर्स्ट लुक से पर्दा हटाया है. फिल्म का ट्रेलर 17 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म इस साल ईद के मौके पर 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना फर्स्ट लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'नफरत का बुनूंगा वो जाल, जो लैला से टकराएगा उसका कर दूंगा बुरा हाल'. बता दें, टाइगर और नवाजुद्दीन को इससे पहले फिल्म 'मुन्ना माइकल' में देखा गया था.

वहीं, फिल्म के लीड एक्टर टाइगर ने बुधवार (16 मार्च) को फिल्म के नए पोस्टर शेयर किये थे. ‘हीरोपंती 2’ के नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक नजर आ रहा है. पोस्टर में टाइगर श्रॉफ गाड़ी के आगे हाथों में गन लिए बैठे हैं.

'हीरोपंति-2'

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के नए पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं. पोस्ट शेयर कर टाइगर ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानि 17 मार्च को छोटी होली के मौके पर रिलीज होगा.

इसके साथ ही टाइगर ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के किरदार से भी पर्दा उठाया है. फिल्म में तारा के किरदार का नाम इनाया है. 'हीरोपंती' में लीड किरदार कृति सेनन ने प्ले किया था.

'हीरोपंति-2'

अहमद खान द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती-2' का एलान बीते साल किया गया था. अहमद खान और टाइगर की जोड़ी 'बागी 2' और 'बागी 3' में देख चुके है. इनकी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि अहमद और टाइगर एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान OTT एप SRK+ को लेकर हुए परेशान तो अजय देवगन ने कहा सॉरी

Last Updated : Mar 16, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details