दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मोतीचूर चकनाचूर' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आए नवाज - motichoor chaknachoor trailer released

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी स्टारर फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखर ऐसा लग रहा है कि फिल्म हर इमोशन का एक डोज देगा.

Courtesy: ANI

By

Published : Oct 11, 2019, 5:58 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 'रोम रोम में' जैसी फिल्मों के साथ सराहना पाने के बाद शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का पहला ट्रेलर आउट कर दिया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि, फिल्म एक कॉमेडी के साथ मजेदार दंगल भी है. 'मोतीचूर चकनाचूर' दर्शकों को हार्टब्रेक से लेकर झगड़े, प्रतिस्पर्धा और तनाव तक हर चीज का एक डोज देता हुआ प्रतीत होता है.

पढ़ें: नवाज-आथिया की 'मोतीचूर चकनाचूर' के ट्रेलर पर मुंबई हाईकोर्ट ने लगाई रोक

फिल्म दो कुंवारे लोगों की कहानी बताती है जो अपने लिए एक बेतर जीवनसाथी पाने के लिए संघर्ष करते हैं. नवाजुद्दीन ने 36 वर्षीय दुबई रिटर्न एनआरआई, पुष्पेंद्र त्यागी की भूमिका निभाई है. जो काफी संघर्षों के बाद अथिया शेट्टी द्वारा अभिनीत एनी नाम की लड़की से शादी करता है. जीवन में एनी की एक इच्छा है कि वह शादी के बाद विदेश जाकर सेटल हो जाएं. इसलिए वह अंत में, दुबई में रहने की उम्मीद के साथ पुष्पेंद्र त्यागी के साथ शादी कर लेती हैं. लेकिन शादी के बाद सब सच सामने आता है. फिर उसके आगे का धमाल देखने लायक होता है.

अथिया और 'सेक्रेड गेम्स' स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म में विभा चिब्बर, नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करुणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत, सपना सैंड और उषा नागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. देव मित्र बिस्वाल द्वारा अभिनीत फिल्म राजेश भाटिया और किरण भाटिया द्वारा निर्मित है. यह फिल्म इस साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details