दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गांव से निकल मुंबई में बनाया महल जैसा बंगला, तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें - महल जैसा बंगला

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब ए लिस्ट का एक्टर्स की गिनती में खड़े हैं. नवाजुद्दीन का नाम बॉलीवुड में अब विलेन की लिस्ट में टॉप पर है. आज उनके पास दौलत है, शोहरत है और इसी दम पर उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान बंगला खड़ा किया है. अब सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले की तस्वीरें तेजी पकड़ रही हैं.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : Jan 28, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 2:13 PM IST

हैदराबाद :मुंबई, जिसे मायानगरी और फिल्मनगरी के नाम से भी जाना जाता है. मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी भी है. यहां आने वाले का एक बार सिक्का चल गया, तो उसकी दिन-रात चांदी ही कटती है. फिल्मी दुनिया से ऐसा ही एक बड़ा उदाहरण है एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी. नवाज मुंबई में दर-दर की ठोकर खाकर आज फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज उनके पास दौलत है, शोहरत है और इसी दम पर उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान बंगला खड़ा किया है. अब सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले की तस्वीरें तेजी पकड़ रही हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

यूपी के छोटे से गांव से हैं नवाजुद्दीन

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब ए लिस्ट के एक्टर्स की गिनती में खड़े हैं. नवाजुद्दीन का नाम बॉलीवुड में अब विलेन की लिस्ट में टॉप पर है. नवाज ने अपने साइको अभिनय से जो छाप छोड़ी है, वह अब सालों तक नहीं मिटने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव बुढ़ाना से आने वाले नवाजुद्दीन ने जो मुकाम हासिल किया है, उसे पाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेयी एक ही श्रेणी के एक्टर हैं, जो लोगों को अपनी सक्सेस से इंस्पायर करते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

ये है बंगला का टाइटल

नवाज ने सपनों के शहर मुंबई में अपने लिए एक स्वर्ग जैसा दिखने वाला व्हाइट बंगला बनाया है. एक्टर के बंगले में इंटीरियर के लिए तीन साल का समय लगा है. बताया जा रहा है कि यह बंगला उनके गांव बुढ़ाना में उनके पिछले घर से प्रेरित है. नवाज ने अपने पिता के सम्मान में अपने बंगले का टाइटल 'नवाब' दिया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाज का फिल्मी करियर

नवाज ने फिल्म 'सरफरोश' (1999) से में एक छोटा सा रोल कर अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'शूल' (1999) में भी देखा गया. वहीं, राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (2003) में एक चोर का रोल कर नवाज को पहचान मिलने लगी, लेकिन नवाज इसके बाद अनुराग बसु की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2012) से बतौर एक्टर ऐसे छाए कि वह आजतक दर्शकों की नजरों में चढ़े हुए हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्में

नवाजुद्दीन के पास अब काम की कमी नहीं है. फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक एल्बम का भी चेहरा बन गए हैं. बी प्राक का सॉन्ग 'मेरा यार हंस रहा बारिश की जाए' में बतौर लीड एक्टर नवाज ने बखूबी काम किया है. एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' में वह बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं. वहीं, नवाज एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती-2' में वह बतौर विलेन देखें जाएंगे.

ये भी पढे़ं :मौनी रॉय ने COPY किया एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का Wedding Lehenga!, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jan 28, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details