हैदराबाद :मुंबई, जिसे मायानगरी और फिल्मनगरी के नाम से भी जाना जाता है. मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी भी है. यहां आने वाले का एक बार सिक्का चल गया, तो उसकी दिन-रात चांदी ही कटती है. फिल्मी दुनिया से ऐसा ही एक बड़ा उदाहरण है एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी. नवाज मुंबई में दर-दर की ठोकर खाकर आज फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज उनके पास दौलत है, शोहरत है और इसी दम पर उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान बंगला खड़ा किया है. अब सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले की तस्वीरें तेजी पकड़ रही हैं.
यूपी के छोटे से गांव से हैं नवाजुद्दीन
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब ए लिस्ट के एक्टर्स की गिनती में खड़े हैं. नवाजुद्दीन का नाम बॉलीवुड में अब विलेन की लिस्ट में टॉप पर है. नवाज ने अपने साइको अभिनय से जो छाप छोड़ी है, वह अब सालों तक नहीं मिटने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव बुढ़ाना से आने वाले नवाजुद्दीन ने जो मुकाम हासिल किया है, उसे पाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेयी एक ही श्रेणी के एक्टर हैं, जो लोगों को अपनी सक्सेस से इंस्पायर करते हैं.
ये है बंगला का टाइटल
नवाज ने सपनों के शहर मुंबई में अपने लिए एक स्वर्ग जैसा दिखने वाला व्हाइट बंगला बनाया है. एक्टर के बंगले में इंटीरियर के लिए तीन साल का समय लगा है. बताया जा रहा है कि यह बंगला उनके गांव बुढ़ाना में उनके पिछले घर से प्रेरित है. नवाज ने अपने पिता के सम्मान में अपने बंगले का टाइटल 'नवाब' दिया है.