दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने 'जोगीरा सारा रा रा' की शूटिंग की पूरी - जोगीरा सारा रा रा शूटिंग पूरी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की आगामी फिल्म जोगीरा सारा रा रा! की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म की कहानी एक अजीब जोड़े के आसपास घूमती है और फिल्म की शूटिंग मुख्य तौर पर लखनऊ और वाराणसी में हुई है.

Nawazuddin Siddiqui and Neha Sharma complete shooting for 'Jogira Sara Ra Ra!'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने 'जोगीरा सारा रा रा' की शूटिंग की पूरी

By

Published : Apr 7, 2021, 12:39 PM IST

मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री नेहा शर्मा ने निर्देशक कुशान नंदी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा! की शूटिंग पूरी कर ली है.

इस फिल्म की पटकथा गालिब असद भोपाली ने लिखी है. इसकी कहानी एक अजीब जोड़े के आसपास घूमती है और फिल्म की शूटिंग मुख्य तौर पर लखनऊ और वाराणसी में हुई है. नंदी ने बताया कि गानों को छोड़कर टीम के सदस्यों ने फिल्म की शूटिंग तय समय सीमा के अंदर और सुरक्षा एहतियातों के साथ पूरी कर ली.

पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने एयरलिफ्ट कराई लैम्बॉर्गिनी उरुस, जानें कितना लगा किराया

उन्होंने एक बयान में कहा कि बिना किसी रूकावट के फिल्म की शूटिंग पूर हो गई. उन्होंने कहा कि एक निर्देशक के तौर पर उन पर सभी चीजों को सही तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी लेकिन बिना कलाकारों, टीम के सदस्यों और निर्माताओं के सहयोग से ऐसा संभव नहीं हो पाता.

पढ़ें : बॉलीवुड में टाइपकास्ट होने वाला ही हीरो है : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नंदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को देखकर आनंदित होंगे. सिद्दीकी ने इस साल फरवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की थी. यह फिल्म 2021 की दूसरी छमाही में रिलीज हो सकती है.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details