दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली पॉल कोएलो से तारीफ!

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद से धड़ाधड़ सुपरहिट देकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ अब इंटरनेशनल राइटर ने भी की है. जानिए क्यों...

nawaz

By

Published : Sep 15, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:21 PM IST

मुंबईः एस लिरिसिस्ट और नॉवलिस्टर पॉल कोएलो ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सेकेंड सीजन में किए गए उम्दा काम के लिए अभिनेता की तारीफ की है.


कोएलो ने अपने ट्वीटर पर अभिनेता के रोल और सेकेंड सीजन की सराहना करत हुए पोस्ट किया.

लेखक ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज में से एक, महान एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ.'

इस प्रशंसा के जवाब देते हुए अभिनेता ने भी ट्वीटर पर पोस्ट किया. अभिनेता ने खुद को राइटर की राइटिंग का फैन बताते हुए उनके द्वारा खुद काम को नोटिस करने की खुशी जाहिर की.गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने लिखा, 'सर पॉल कोएलो मैंने आपकी किताब 'द एल्कैमिस्ट' पढ़ी है और नॉवल पर आधारित फिल्म 'वेरॉनिका डिसाइडेड टू डाई' भी देखी है. मैं हमेशा से आपके लेखन का फैन रहा हूं और आपके द्वारा मेरे काम को नोटिस किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरे पास खुशी को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है, शुक्रिया.'

पढे़ं- 21वीं सदी की 100 बेस्ट फिल्मों में है सिर्फ 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' का नाम

2006 में पब्लिश हुई विक्रम चंद्रा की नॉवल पर आधारित नेट्फ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स के दोनों सीजन एक से बढ़कर एक साबित हुए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान सभी एक्टर्स की कमाल की पर्फोरमेंस और एमिनेंट डायरेक्टर अनुराग कश्यप नीरज घायवान के डायरेक्शन ने सीरीज को सुपरहिट बना दिया.सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर वर्ल्डवाइड स्ट्रीम हुआ था.वर्कफ्रंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिलहाल तेहरान की डेब्यू फिल्म 'रात अकेली है' की शूटिंग खत्म की है जिसमें उनके साथ राधिका आप्टे भी नजर आएंगी. अभिनेता अभी तमन्ना भाटिया के साथ 'बोले चूडियां' की शूटिंग में बिजी है और 'हाउसफुल 4' के एक गाने में भी नजर आने वाले हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details