'बोले चूड़ियां' में रैप करते नज़र आएंगे नवाज, शेयर की पहली झलक - Tamannaah Bhatia
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म 'बोले चूड़ियां' में रैप करते नज़र आने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने रैप सॉन्ग 'स्वैगी चूड़ियां' का टीजर भी शेयर किया है.
मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड को वर्साटाइल एक्टर कहा जाता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' हो या 'सेक्रेड गेम्स', हर कहीं नवाज ने अपनी एक्टिंग से सभी को दिवाना बनाया है. इसी कड़ी में नवाज का एक और रूप देखने मिलने वाला है. दरअसल, नवाज अपनी आगामी फिल्म में एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. जिसकी झलक भी उन्होंने साझा की है.
जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म है 'बोले चूड़ियां'. जिसमें एक्टर एक चूड़ी विक्रेता के रूप में गांव की लड़कियों के साथ रोमांस करते हुए एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.
गाने का नाम है 'स्वैगी चूड़ियां'. जिसे खुद नवाजुद्दीन ने गाया है. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाने के टीजर को शेयर किया है.
नवाज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अपने पहले रैप सॉन्ग के टीजर को साझा करते हुए बहुत उत्साहित हूं."