दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, ट्विटर पर शेयर किया खास संदेश - latest bollywood news

कंगना रनौत ने नवरात्रि के मौके पर एक स्पशेल मैसेज दिया है, जिसमे उन्होने शक्ति के बिना शिव को परम शून्य बताया है.

Navratri has tremendous possibilities, let's enhance our energy system: Kangana Ranaut
कंगना ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, ट्वीटर पर शेयर किया खास संदेश

By

Published : Oct 17, 2020, 1:57 PM IST

मुंबई : आज से नवरात्री का पावन पर्व शुरू हो रहा है. इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस को एक खास संदेश दिया है.कंगना ने इस नवरात्रि फैंस से ऊर्जा सिस्टम बढ़ाने की अपील की है.

हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने नवरात्रि के शुभ मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शक्ति के बिना शिव परम शून्य हैं, इसका मतलब है कि शक्ति ही सबकुछ है और इसमें अपार संभावनाएं हैं. चलिए, इस नवरात्रि अपने ऊर्जा सिस्टम को बढ़ाने का काम करते हैं.'

आपको बता दे कि जो फोटो कंगना ने ट्वीटर पर शेयर किया है वह उनकी पुरानी तस्वीर है, जिसमे वह मंदिर में पूजा करते दिखाई दे रही हैं.

वहीं बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो वह फिल्म 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कंगना दिवंगत पॉलिटिकल लीडर जयललिता के किरदार में नजर आएंगी.इसका निर्देशन ए.एल. विजय द्वारा किया जा रहा है.

पढें:मेलबर्न फेस्ट में दिखाई जाएगी विद्या बालन की 'नटखट' और 'हबड्डी'

आप को बता दे कि फिल्म 'थलाइवी' के लिए कंगना ने अपना वजन 20 किलो बढ़ाया था. फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है तो कंगना वापस अपने पुराने शेप में लौटने की तैयारी में जुट गई हैं. कंगना ने अपने वजन को कम करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details