मुंबई : कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं.
अभी तक कई सेलेब्स के कोरोना वायरस की चपेट में होने की खबर आ चुकी है. जिसमें अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन, पार्थ समथान जैसे नाम भी शामिल हैं.
इसके बाद अब खबर आई है कि अभिनेत्री नताशा सूरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. नताशा एमएक्स प्लेयर की अपकमिंग वेब सीरीज 'डेंजरस' में नज़र आने वाली हैं.
जिसमें करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी भी देखने को मिलेगी.
कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने के कारण नताशा अब प्रमोशन में शामिल नहीं हो सकेंगी.
एक लीडिंग पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में नताशा ने बताया, '6 दिन पहले, मुझे कुछ जरूरी काम से पुणे जाना पड़ा. जब मैं वापस लौट कर आई, तो मुझे बुखार महसूस हुआ. मुझे गले में दिक्कत और कमजोरी भी महसूस हुई. तीन दिन पहले मैंने अपना टेस्ट करवाया, जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है. इस वक्त, मैं होम क्वारंटाइन हूं. मुझे अब भी बुखार और कमजोरी है. मैं इस वक्त इलाज़ पर हूं और इम्युनिटी बूस्टर भी ले रही हूं. मैं अपनी बहन और दीदी के साथ रह रही हूं. ऐसे मैं वे भी अपना टेस्ट करावाएंगी.'
नताशा को अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'डेंजरस' का प्रमोशन छोड़ना पड़ेगा. नताशा ने बताया कि प्रमोशन 10 अगस्त से शुरू होना था. लेकिन अब वह इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगी जिसका उन्हें बहुत दुख है. नताशा सूरी ने 2016 में मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
बता दें, इस वेब सीरिज में बिपाशा बसु पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. वहीं, यह पहली वेब सीरीज़ है, जिसमें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी नज़र आने वाली है.
पढ़ें : सुशांत-रिया की व्हाट्सएप चैट वायरल, इस वजह से एक्टर ने बहन के लिए जताई थी नाराजगी
वेब सीरीज़ 14 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी.