दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महाराष्ट्र : नासिक पुलिस ने रेव पार्टी में धरे 22 लोग, 'बिग बॉस' का पूर्व कंटेस्टेंट भी शामिल - बिग बॉस का पूर्व कंटेस्टेंट भी गिरफ्तार

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में दो परिसरों पर रविवार तड़के छापेमारी में मादक पदार्थ और हुक्का जब्त किए गए तथा मनोरंजन जगत के 22 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमें एक बिग बॉस का पूर्व कंटेस्टेंट भी शामिल है.

बिग बॉस
बिग बॉस

By

Published : Jun 27, 2021, 5:09 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में दो परिसरों पर रविवार तड़के छापेमारी में मादक पदार्थ और हुक्का जब्त किए गए तथा मनोरंजन जगत से ताल्लकु रखनेवालों समेत 22 लोगों को पकड़ा गया.

पुलिस अधीक्षक (नासिक ग्रामीण) सचिन पाटिल (Sachin Patil) ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित इगतपुरी में दो परिसरों पर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें :VIDEO: ऐसे हुई थी फिल्म 'खलनायक' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' की शूटिंग

उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 महिलाओं और 10 पुरुषों को पकड़ा गया, जिनमें से एक महिला 'बिग बॉस' कार्यक्रम में प्रतिभागी रह चुकी है, जबकि कुछ अन्य भी मनोरंजन जगत से जुडे़ हैं. इन सभी को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया.

अधिकारी ने कहा कि इस पार्टी के आयोजन में मदद करनेवालों की भी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details