दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची' - नरगिस फाखरी पॉपी रिजर्व तस्वीरें

नरगिस फाखरी ने लॉकडाउन के दौरान कैलिफोर्निया के एंटीलोप वैली के पॉपी रिजर्व की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद लोग उनसे पूछने लगे कि लॉकडाउन में उन्होंने ये तस्वीरें 'कैसे खींच' ली.

ETVbharat
नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'

By

Published : Apr 27, 2020, 4:23 PM IST

मुंबईः 'रॉकस्टार' फेम बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने लॉकडाउन के दौरान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बागान में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की. तस्वीर के कैप्शन ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है, और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.

उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'प्रकृति ही सबसे बड़ी दवाई है.' इसके बाद उन्होंने एक ब्रांड का प्रमोशन किया.

बात यह है कि ये तस्वीरें कैलिफोर्निया स्थित एंटीलोप वैली के पॉपी रिजर्व की हैं. जहां उन्होंने डे ट्रिप किया था. जबकि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने वीडियो शेयर करके यह बताया था कि वह कैलिफोर्निया में फंसी हुई हैं.

इन तस्वीरों पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनसे कहा कि उन्हें 'शर्म आनी चाहिए कि इस वक्त भी वह अपने प्रमोशनल काम में जुटी' हुई हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें प्रमोशन करके पॉपी के बागों की बेइज्जती करते देखना बहुत निराशाजनक है...'

एक ने उन पर तंज करने के अंदाज में कहा, 'प्लीज स्टे होम स्टे सेफ.'

नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'

एक ने कहा, 'यह क्वारंटाइन का टाइम है तब तुमने इन तस्वीरों को कैसे खींच लिया.'

नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'

पढ़ें- कनिका कपूर को पुलिस ने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए भेजा नोटिस

हालांकि कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर फैंस ने नेचर और उनकी खूबसूरती सरहाना करते हुए दिल वाले इमोजी भेजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details