मुंबई : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन कर दिया. इस आपदा से निपटने के लिए पीएम मोदी ने सभी से आर्थिक मदद की अपील की. ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने हिसाब से कुछ धनराशि पीएम-सीएम केयर फंड में डोनेट किया. बॉलीवुड सितारों के डोनेशन से खुश होकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए सभी की तारीफ की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी क्षेत्र के लोगों ने पीएम केयर में अपना योगदान दिया है. कोविड-19 के खिलाफ जंग करने के लिए यह लोग अपनी मेहनत की कमाई दे रहे हैं. मैं बादशाह, रणवीर शौरी और गुरु रंधावा का शुक्रिया अदा करता हूं. यह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेगा.'
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, देश को सेहतमंद रखने के लिए देश के सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे न केवल जागरुकता फैलाने में अपना अहम रोल निभा रहे हैं, बल्कि पीएम केयर फंड में भी अपना योगदान कर रहे हैं.