दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नंदिता दास ने ओड़िया कंपोजर शांतनु महापात्रा के निधन पर शोक जताया

मशहूर ओड़िया संगीत निर्देशक शांतनु महापात्रा ने मंगलवार रात को आखिरी सांस ली. उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया. अभिनेत्री नंदिता दास ने उनके निधन पर शोक जताया.

Nandita Das mourns Odia composer Shantanu Mohapatra's demise
नंदिता दास ने ओड़िया कंपोजर शांतनु महापात्रा के निधन पर शोक जताया

By

Published : Dec 30, 2020, 4:06 PM IST

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री नंदिता दास ने बुधवार को प्रसिद्ध संगीत निर्देशक शांतनु महापात्रा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि उनके जैसे अद्भुत कलाकार इस दुनिया से चले गए.

उन्होंने ट्वीट किया, 'एक और बड़ी क्षति. हम दोनों एक ही शहर बारीपदा से हैं. गायन, कहानियों और गर्मजोशी भरी कई शाम उनके संग बीती. देश के अद्भुत कलाकार बिन बताए दुनिया छोड़कर चले गए. संगीत निर्देशक शांतनु महापात्र अब नहीं रहे.'

शांतनु महापात्र का मंगलवार रात भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे, वह निमोनिया और बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.

बता दें कि दिवंगत संगीतकार ने लगभग 60 वर्षों तक ओड़िया संगीत उद्योग में काम किया, वह कंपोजर के रूप में ओड़िया संगीत के क्षेत्र में अपने श्रेय देने के मामले में पहले स्थान पर हैं.

पढ़ें : उर्मिला मातोंडकर ने कंगना पर साधा निशाना, पूछा- सिर पर चोट तो नहीं लगी

मोहपात्रा ने लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मन्ना डे, उषा मंगेशकर, सुरेश वाडेकर, अनुराधा पौडवाल, उषा उथुप और कविता कृष्णमूर्ति सहित कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काम किया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details