मुंबई : अक्षय कुमार और भूषण कुमार की तरह नाना पाटेकर ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगदान दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके दी.
वीडियो में उन्होंने बताया कि वह पीएम राहत कोष और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दे रहे हैं. अभिनेता के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
नाना पाटेकर ने अपने एनजीओ 'नाम फाउंडेशन' की ओर से यह डोनेशन दी है. इस वीडियो में नाना कह रहे हैं कि, 'इस समय हमें हमारी जाति, हमारा धर्म, हमारा पंथ भूलकर सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा. इतनी बड़ी मुश्किल के समय सरकार अकेले लड़ नहीं सकती. पीएम और सीएम फंड के लिए 'नाम फाउंडेशन' के माध्यम से 50-50 लाख के दो चेक भेजे जाएंगे...सबसे जरूरी बात यह है कि आप घर से बाहर मत निकलिए. इस समय घर में रहना ही सबसे बड़ी देश-सेवा है.'