मुंबईः चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान ने गुरूवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का न्या रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग 'नैना लड़े' सोशल मीडिया पर शेयर किया.
सलमान ने सोलफुल सॉन्ग के ऑडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए शेयर करते हुए लिखा, 'ये है हमारा रोमांटिक अंदाज... सुनिए और मजे लीजिए नैना लड़े के साथ... #नैना लड़े दबंग 3.'
'दबंग 3' ऑडियो सॉन्ग रिलीज, सलमान के सई से 'नैना लड़े' - नैना लड़े रिलीज
सुपरस्टार सलमान खान ने गुरूवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का नया ऑडियो सॉन्ग 'नैना लड़े' शेयर किया.
naina lade audio song out from dabangg 3
पढ़ें- सलमान-प्रीति ने 'दबंग 3' से जुड़ा वीडियो किया शेयर, मस्ती मूड में आए नजर
रोमांटिक सॉन्ग पूरी तरह लव एंथम की कैटेगरी में शामिल होती है. बेहतरीन लिरिक्स और दिल को छूने वाली आवाज गाने को और प्यारा बनाती है.
दानिश सबरी द्वारा लिखे गए गाने को जावेद अली ने गाया है और इसे कंपोज किया है साजिद-वाजिद की जोड़ी ने.