दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'चेन्नई एक्सप्रेस' से एसआरके का शॉट इस्तेमाल कर नागपुर पुलिस ने कोरोना के खिलाफ फैलाई जागरुकता - नागपुर पुलिस चेन्नई एक्सप्रेस

बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को कोरोना से सचेत करने के लिए रचनात्मकता का इस्तेमाल तो कर ही रहे हैं, नागपुर पुलिस भी इसमें पीछे नहीं है. पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर एक एसआरके की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का एक शॉट साझा करते हुए लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग की सलाह दी.

ETVbharat
नागपुर पुलिस ने कोरोना जागरुकता के लिए किया 'चेन्नई एक्सप्रेस' के शॉट का इस्तेमाल

By

Published : Apr 5, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 10:45 PM IST

नागपुरः नागपुर पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जागरुक करने के लिए क्रिएटिव तरीके का इस्तेमाल किया है. पुलिस के ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के एक शॉट का इस्तेमाल करके बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग कैसे करनी है.

लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जरुरी सावधानियां बरतने की अपील करते हुए फिल्म से एक डायलॉग का इस्तेमाल किया. 'डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन.' किंग खान फिल्म में इसी मशहूर डायलॉग को कई बार बोलकर अपनी क्षमता का अहसास कराते हैं.

इसी की तर्ज पर ट्वीट में लिखा गया, 'डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ सोशल डिस्टैंसिंग.'

इसके साथ जो तस्वीर साझा की गई है वह दीपिका और शाहरुख की है. तस्वीर में ट्रेन स्टेशन के बाहर बेंच पर दीपिका और शाहरुख एक-दूसरे से खफा होकर दूर-दूर बैठे हैं और बीच में लिखा है सोशल डिस्टैंसिंग.

पढ़ें- बिग बी, रजनीकांत, प्रियंका लेकर आ रहे हैं कोरोना पर शॉर्ट फिल्म 'फैमिली', बताएंगे सोशल डिस्टैंसिंग की अहमियत

खुद शाहरुख खान ने भी इससे पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी सीन्स का इस्तेमाल करके लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग, सेल्फ-आइसोलेशन और सेल्फ-क्वारंटाइन का महत्व समझाया.

इनके अलावा, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और वरुण धवन आदि लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ सावधान करते हुए घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Apr 5, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details