नागपुरः नागपुर पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जागरुक करने के लिए क्रिएटिव तरीके का इस्तेमाल किया है. पुलिस के ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के एक शॉट का इस्तेमाल करके बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग कैसे करनी है.
लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जरुरी सावधानियां बरतने की अपील करते हुए फिल्म से एक डायलॉग का इस्तेमाल किया. 'डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन.' किंग खान फिल्म में इसी मशहूर डायलॉग को कई बार बोलकर अपनी क्षमता का अहसास कराते हैं.
इसी की तर्ज पर ट्वीट में लिखा गया, 'डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ सोशल डिस्टैंसिंग.'
इसके साथ जो तस्वीर साझा की गई है वह दीपिका और शाहरुख की है. तस्वीर में ट्रेन स्टेशन के बाहर बेंच पर दीपिका और शाहरुख एक-दूसरे से खफा होकर दूर-दूर बैठे हैं और बीच में लिखा है सोशल डिस्टैंसिंग.