हैदराबाद : साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से बीते साल तलाक लेने के बाद इस पर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. कपल ने साल 2021 में अपने अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. कपल के तलाक की कई वजह सामने आई थी. वहीं, कपल के फैंस को इस खबर से बड़ा धक्का लगा था. अब नागा चैतन्य ने सामंथा संग तलाक पर खुलकर बोला है.
दरअसल, नागा इन दिनों अपनी फिल्म 'Bangarraju' की प्रमोशन को लेकर बिजी हैं और हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक पर खुलकर बोला है. नागा चैतन्य ने बताया, 'अलग होना ठीक है, यह हम दोनों की अपनी-अपनी खुशी के लिए सही है, अगर वह खुश हैं तो मैं भी खुश हूं, इसलिए ऐसी स्थिति में तलाक बेहतर फैसला है'.
इससे पहले सामंथा रुथ प्रभु ने ईटाइम्स को तलाक पर खुलकर बताया था, 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस बारे में बहुत बात कर चुकी हूं, इस बारे में बात करना जरूरी था और मैंने बात की भी, लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि उसी बात को बार-बार दोहराया जाए'.