हैदराबाद : गायक-गीतकार लकी अली के निधन की अफवाह पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री नफीसा अली ने बताया कि गायक बिलकुल ठीक और स्वस्थ हैं.
बता दें कि लकी अली के निधन की अफवाह कल सोशल मीडिया पर खुब उड़ रही थी. इस खबर से लकी अली के फैंस सदमे में आ गएं और शोक संदेश पोस्ट करने लगें. जब एक वेबलोइड ने लकी के करीबी दोस्त और अभिनेत्री नफीसा अली को संपर्क किया, तब उन्होंने बताया गायक बेंगलुरु में हैं और एकदम स्वस्थ हैं.
पढ़ें : कंगना रनौत को ट्विटर ने किया बैन, Koo के फाउंडर ने किया स्वागत
नफीसा का कहना है कि गायक को कोविड नहीं हुआ है और वह कॉन्सर्ट की प्लानिंग में व्यस्त हैं.
नफीसा ने वेबलोइड को बताया, 'मैंने आज 2-3 बार लकी अली के साथ चैट किया. वह ठीक हैं. उन्हें कोविड नहीं है. उनके पास एंटीबॉडी है. वह अपने म्यूजिक और कॉन्सर्ट की प्लानिंग में व्यस्त हैं. हम दोनों वर्चुअल कॉन्सर्ट के बारे में बात भी कर रहे थे. वह बैंगलुरु में अपने फार्म पर अपने परिवार के साथ हैं.'