दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

म्यूजिक इंडस्ट्री ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को दी श्रद्धांजलि - सलीम मर्चेंट ने मुस्तफा खान को दी श्रद्धांजलि

रामपुर सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को उनके मुंबई आवास पर निधन हो गया. म्यूजिक इंडस्ट्री ने उन्हे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.

Music industry pays tribute to Ghulam Mustafa Khan
म्यूजिक इंडस्ट्री ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 18, 2021, 1:13 PM IST

मुंबई :महान भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को उनके मुंबई आवास पर निधन हो गया. लता मंगेशकर, ए.आर. रहमान और अमजद अली खान ने पद्म विभूषण से सम्मानित संगीतकार श्रद्धांजलि दी.

लता मंगेशकर ने रविवार को गुलाम मुस्तफा खान की एक तस्वीर ट्वीट की और उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'वह न केवल एक महान गायक थे, बल्कि एक महान इंसान भी थे.'

लता मंगेशकर का ट्वीट

ए.आर.रहमान ने लिखा, 'सबसे प्यारा शिक्षक ... गफूर-उर-रहीम आपको अगली दुनिया में एक विशेष स्थान दें.'

ए.आर.रहमान का ट्वीट

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने दिवंगत प्रसिद्ध संगीतकार को अपना गरू बताते हुए कहा की उनके शिष्य अनाथ हो गएं.

हंसल मेहता का ट्वीट

लोकप्रिय सरोद वादक अमजद अली खान भी उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन से बेहद दुखी हैं. उन्होंने लिखा,'वह हमारे देश के सबसे सम्मानित और बहुमुखी गायकों में से एक थे. उनकी विरासत हमेशा रहेगी. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

अमजद अली खान का ट्वीट

गायक-संगीतकार सलीम मर्चेंट ने दिग्गज कलाकार के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ' उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान नहीं रहे. उन्हें 1991 में पद्मश्री, 2006 में पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. मैं भाग्यशाली था जो मुझे 2018 में उनके साथ समय बिताने का मौका मिला. मैं अपना जन्मदिन उनके साथ साझा करता हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदना.

सलीम मर्चेंट का ट्वीट

पढ़ें : विवादों में 'तांडव' : भाजपा नेताओं ने जावड़ेकर को लिखा पत्र, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

गायिका हर्षदीप कौर ने उन्हें सौम्य और एक महान कलाकार' बताया. उनके निधन को वह संगीत बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति मानती हैं.

हर्षदीप कौर का पोस्ट

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details