लखनऊ: गायकी एक ऐसा शौक है, जो भावनाओं से जुड़ा होता है. वहीं, अब गायकी का शौक प्रतियोगिता का रूप ले चुका है. टीवी पर तमाम ऐसे रियालिटी शो हैं, जो संगीत में दिलच्सपी रखने वाले हर युवा को भी गायकी के ऊंचे मकाम तक पहुंचा देते हैं. हाल ही में इंडियन आईडल सिंगिंग रियलिटी शो का 11वां सीजन 12 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. अशोक एजाज और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी आज नवाबों की नगरी लखनऊ में आए थे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में विशाल ददलानी ने कई बातों पर अपनी बेबाक राय रखी. इन दौरान विशाल ने अपने करियर की शुरुआत यानी पेंटाग्राम बैंड से लेकर आर्थिक मंदी तक के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए. लखनऊ के बारे में विशाल कहते हैं कि लखनऊ आ कर दिल खुश हो जाता है. यहां पर तहजीब मिलती है एक बेहतरीन स्वाद मिलता है लोगों का खूब सारा प्यार मिलता है एक आर्टिस्ट के लिए इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती.
अपने बैंड पेंटाग्राम के बारे में विशाल कहते हैं कि 1994 में जब मैंने अपने इलेक्ट्रो बैंड पेंटाग्राम की शुरुआत की थी तब मैंने जाना था की गायकी को लेकर भी आगे काम किया जा सकता है क्योंकि लोग इसे अपनी भावनाओं से जोड़ते हैं. इसके बाद ही मैंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने का निश्चय किया इसलिए मेरे लिए पेंटाग्राम और कानपुर लखनऊ जैसी जगह बेहद खास है. पेंटाग्राम के बाद ही मुझे म्यूजिक इंडस्ट्री में एक पहचान भी मिली थी इसलिए मैं कह सकता हूं कि कानपुर आना मेरे लिए लकी रहा.