दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का निधन - प्रीतम के पिता का निधन

मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती ने दो सालों तक पार्किन्सन और अलजाइमर रोग से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रीतम के पिता बीते तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे उन्होंने अपनी अंतिम सांस पिछले रविवार को ली.

pritam father death, ETVbharat
म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का निधन

By

Published : May 27, 2020, 9:43 AM IST

मुंबईः म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का अलजाइमर की वजह से निधन हो गया. कंपोजर के पिता करीब दो सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे.

कंपोजर के पिता पिछले तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे और उन्होंने बीते रविवार अपनी अंतिम सांस ली.

प्रीतम के करीबी सोर्स ने पीटीआई को बताया, 'वह पिछले 3 महीने से अस्पातल में भर्ती थे. प्रीतम, उनकी बहन और मां भी उन्हीं के साथ अस्पताल में मौजूद थे.'

सोर्स ने आगे बताया, 'वह करीब 2 सालों से बीमार थे और तीन महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को, उन्होंने पार्किन्सन और अलजाइमर की वजह से अपनी जिंदगी का सफर खत्म कर लिया.'

पढ़ें- भुवन बाम के 'टीटू टॉक्स' का तीसरा एपिसोड रिलीज, 8 घंटे में मिले 4 मिलियन व्यूज

संगीतकार के पिता का अंतिम संस्कार अम्बोली में रविवार को ही किया गया. मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details